Advertisment

Moradabad News: पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार

Moradabad News: एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी ने बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे घर के बाहर खेल रही बच्ची को अगवा कर लिया और निर्माणाधीन मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत फैला दी है l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच

यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Advertisment

यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती

Advertisment
Advertisment