/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/ffffff-2025-07-09-15-54-56.jpg)
टीएमयू के पूर्व सहायक प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. पीयूष गंभीर (35) की दर्दनाक मौत हो गई। वह सीतापुर से मुरादाबाद लौटते समय लखनऊ हाईवे पर टोल प्लाजा नियायतपुर इकरोटिया के पास हादसे का शिकार हो गए। उनकी इनोवा कार एक लकड़ी से भरी खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसे में डॉ. पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए।
टीएमयू हॉस्पिटल में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रह चुके थे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से निकालकर तत्काल एम्बुलेंस के जरिए रामपुर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. पीयूष प्रयागराज के मोहल्ला सूबेदारगंज के निवासी थे और पहले टीएमयू हॉस्पिटल में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रह चुके थे। वह मंगलवार को सीतापुर में एक मरीज का ऑपरेशन कर रात 10 बजे मुरादाबाद के लिए लौटे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने इनोवा कार और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
मूंढापांडे थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें:घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ
यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला
यह भी पढ़ें:13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना