Advertisment

Moradabad News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद दौरा

बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य और शहर के प्रमुख लोग मौजूद थे

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे, जब उनकी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण उन्हें मुरादाबाद में उतरना पड़ा। मुरादाबाद पहुंचने पर, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मेयर बोले पूर्व राष्ट्रपति का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व की बात 

बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य और शहर के प्रमुख लोग मौजूद थे। मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का मुरादाबाद आगमन उनके लिए गर्व की बात है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगभग 40 मिनट तक मुरादाबाद में रहे। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद, वे अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कैंची धाम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद, वे दिल्ली जा रहे थे, जब उनकी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई और उन्हें मुरादाबाद में उतरना पड़ा ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच

यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Advertisment

यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती

Advertisment
Advertisment