/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/z4G8OiXH1cMZvklAZ0cj.jpg)
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा रतनपुर कलां की है। यहां के रहने वाले जयविन्द सिंह ने बताया कि वह शिव मन्दिर में पूजा करने गए हुए थे। वहां जाकर देखा तो कस्बे के रहने वाले फहीम पुत्र मुस्तफा, सलमान पुत्र अन्सार और अजीम पुत्र शफीक मन्दिर में घुसे हुए थे।हमें आता देख ये तीनों लोग एक प्लास्टिक के कट्टे में मंदिर से सामान चोरी करके भाग गए। इसके बाद मन्दिर में जाकर देखा तो मन्दिर से एक शिव पार्वती परिवार की पीतल की मूर्ति, तीन पानी के लोटे, एक पीतल का कछुआ और तीन चिराग मन्दिर में नहीं थे।
चार लोगों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया
वादी ने आगे बताया कि हमारे द्वारा इन लोगों की तलाश की गई तो ये लोग बुद्ध बाजार स्थित मुजफ्फर रजा पुत्र हाफिज सब्बीर की पीतल की दुकान पर बैठे थे और वहां पर मंदिर आ चुराई गई मूर्तियों का सौदा कर रहे थे। इन लोगों के द्वारा मूर्तियां तोड़ दी गईं। जो सामान मंदिर से चुराया गया था वो हमने पहचान लिया और हमने सामान खरीदने वाले मुजफ्फर रजा पुत्र हाफिज सब्बीर, फहीम पुत्र मुस्तफा, सलमान पुत्र अन्सार,अजीम पुत्र शरीफ को पकड़ लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चार लोगों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/eeKaK9pgO9T39lsv8Ve8.jpg)
वहीं घटना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां स्थित एक शिव मन्दिर से कुछ लोगों द्वारा वहां रखी हुईं पीतल की मूर्तियां व कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। इसकी सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पकड़े के आरोपियों के पास से मन्दिर से चोरी किया गया सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।