Advertisment

Moradabad: प्राचीन शिव मंदिर की चोरी में मदरसे के ईमाम सहित चार गिरफ्तार, ईमाम से बरामद हुईं मूर्तियां

Moradabad: घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा रतनपुर कलां की है। यहां के रहने वाले जयविन्द सिंह ने बताया कि वह शिव मन्दिर में पूजा करने गए हुए थे।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार Photograph: (moradabad )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा रतनपुर कलां की है। यहां के रहने वाले जयविन्द सिंह ने बताया कि वह शिव मन्दिर में पूजा करने गए हुए थे। वहां जाकर देखा तो कस्बे के रहने वाले फहीम पुत्र मुस्तफा, सलमान पुत्र अन्सार और अजीम पुत्र शफीक मन्दिर में घुसे हुए थे।हमें आता देख ये तीनों लोग एक प्लास्टिक के कट्टे में मंदिर से सामान चोरी करके भाग गए। इसके बाद मन्दिर में जाकर देखा तो मन्दिर से एक शिव पार्वती परिवार की पीतल की मूर्ति, तीन पानी के लोटे, एक पीतल का कछुआ और तीन चिराग मन्दिर में नहीं थे।

Advertisment

चार लोगों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया 

वादी ने आगे बताया कि हमारे द्वारा इन लोगों की तलाश की गई तो ये लोग बुद्ध बाजार स्थित मुजफ्फर रजा पुत्र हाफिज सब्बीर की पीतल की दुकान पर बैठे थे और वहां पर मंदिर आ चुराई गई मूर्तियों का सौदा कर रहे थे। इन लोगों के द्वारा मूर्तियां तोड़ दी गईं। जो सामान मंदिर से चुराया गया था वो हमने पहचान लिया और हमने सामान खरीदने वाले मुजफ्फर रजा पुत्र हाफिज सब्बीर, फहीम पुत्र मुस्तफा, सलमान पुत्र अन्सार,अजीम पुत्र शरीफ को पकड़ लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चार लोगों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad )
Advertisment

 वहीं घटना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां स्थित एक शिव मन्दिर से कुछ लोगों द्वारा वहां रखी हुईं पीतल की मूर्तियां व कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। इसकी सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पकड़े के आरोपियों के पास से मन्दिर से चोरी किया गया सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

Advertisment
Advertisment
Advertisment