/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/baby-edit-2-2025-07-09-12-48-12.jpg)
मृत बच्चियां Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में चार बच्चियां तालाब में डूब गई। एक किसी तरह बाहर निकल आई, जबकि दो सगी बहनों समेत तीन की मौत हो गई। तालाब से तीन शव को बाहर निकाल लिया गया है।
नहाने के दौरान चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं
मुरादाबाद जिले में थाना क्षेत्र के गांव ठिरियादान में जंगल में चारा लेने गईं चार मासूम बच्चियों में से तीन की तालाब में डूबकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब नहाने के दौरान चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। उनमें से एक बच्ची किसी तरह बच निकली और गांव पहुंचकर शोर मचाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद दो बहनों समेत तीनों बच्चियों के शव तालाब से बाहर निकाले। घटना की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ठिरियादान गांव निवासी शाकिर की बेटियां उजमा (10 वर्ष) और निकहत (8 वर्ष) गांव के प्राथमिव विद्यालय में तीसरी और दूसरी कक्षा की छात्राएं थीं। गांव के सोनू जाटव की बेटी आराध्या उर्फ प्रियांशी (8 वर्ष) भी दूसरी कक्षा में पढ़ती थी, जबकि सतपाल की बेटी प्रियांशी, जो इस हादसे में बच गई, चौथी कक्षा की छात्रा है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे चारों बच्चियां जंगल की ओर पशुओं का चारा लेने निकली थीं। वहां घूमते-घूमते वे एक तालाब के पास पहुंच गईं और गर्मी के कारण पानी में उतर गईं।
यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us