Advertisment

moradabad: आर.डी.एम. कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और पुस्तक वितरण, 1500 मरीजों की जांच, 500 बच्चों को मिली किताबें

moradabad: आर.डी.एम. कॉलेज परिसर में रविवार को गरीब एवं असहाय लोगों के लिए एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।आर.डी.एम. कॉलेज परिसर में रविवार को गरीब एवं असहाय लोगों के लिए एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रामचरन दुलारी देवी मानव सेवा एजुकेशनल ट्रस्ट एवं डॉ. लाल सिंह मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ. शेफाली सिंह ने फीता काटकर किया।

आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं

सुबह 9 बजे से लेकर शाम तक चले इस शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित करीब 1550 मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। साथ ही, शिविर में बीएमडी जांच द्वारा ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की गई। शिविर में 500 विद्यार्थियों को किताबें वितरित की गईं। कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उन्हें शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

शिविर में डॉ. विशेष चौहान, डॉ. शोभित शाह, डॉ. बी.के. शर्मा, डॉ. इकरार अली, डॉ. अदनान अनवर, डॉ. रचित सक्सेना, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. उमर कामरान और डॉ. आदित्य वार्ष्णेय सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।

इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा पूनम रानी एवं प्रबंधक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि "सेवा ही परम धर्म है, और स्वास्थ्य की नियमित जांच सुखी जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।" उन्होंने यह भी बताया कि संस्था पूर्व में भी कई स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चुकी है और भविष्य में भी मानव सेवा के उद्देश्य से ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

Advertisment

प्रधानाचार्य राहुल कुमार ने ट्रस्ट और एल डी मेडी ग्रुप एवं मैनकाइंड दवा कंपनी के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. मेक सिंह प्रजापति, डॉ. जितेन्द्र सिंह, राज कुमार सिंह, रामवीर प्रजापति, शीश राम प्रजापति, सतेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह एवं अशोक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment