Advertisment

Moradabad: तम्बाकू निषेध दिवस आज, मेयर बोले नशा युवाओ के लिए अभिशाप

Moradabad: शहर में इस अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और सामाजिक संगठनों द्वारा रैलियों पोस्टर प्रदर्शनी और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।हर साल 31 मई को "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

सरकारी अस्पतालों,स्कूलों,और सामाजिक संगठनों द्वारा रैलियों,पोस्टर प्रदर्शनी

मुरादाबाद में भी इस अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी अस्पतालों, स्कूलों, और सामाजिक संगठनों द्वारा रैलियों, पोस्टर प्रदर्शनी और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।

विनोद अग्रवाल
moradabad Photograph: (वाईबीएन )

अभिशाप की तरह है ये नशा युवाओं को उनके परिवार से दूर कर रहा है

Advertisment

मुरादाबाद शहर के मेयर  विनोद अग्रवाल ने तंबाकू निषेध को लेकर कहा कि आज के युवाओं को मैं  एक ही  संदेश देना चाहता हु की युवा नशे से दूर रहे क्योकि नशा उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक और एक अभिशाप की तरह है ये नशा युवाओं को उनके परिवार से दूर कर रहा है साथ ही परिवार की खुशिया भी छिन रहा हैं अपने और अपने परिवार के लिए नशे से दूर रहे तंबाकू का सेवन न करे क्यों की तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक हैं।  

छात्रों ने जनजागरूकता रैली निकालकर तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया

मुरादाबाद के युवाओं ने भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों और कॉलेज छात्रों ने जनजागरूकता रैली निकालकर तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया। शहर के कई मेडिकल स्टोर और पान दुकानदारों ने भी तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने की शपथ ली। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुरादाबाद ने यह संदेश दिया कि यदि समाज संगठित हो तो तंबाकू जैसी लत पर विजय पाना संभव है। इस अभियान में प्रशासन, नागरिक और युवा एक साथ मिलकर एक स्वस्थ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें:दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद

यह भी पढ़ें:बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई

latest moradabad news in hindi moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment