/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/4akSz1omaNkHtPzsvR6M.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।हर साल 31 मई को "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
सरकारी अस्पतालों,स्कूलों,और सामाजिक संगठनों द्वारा रैलियों,पोस्टर प्रदर्शनी
मुरादाबाद में भी इस अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी अस्पतालों, स्कूलों, और सामाजिक संगठनों द्वारा रैलियों, पोस्टर प्रदर्शनी और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/FpwOzBgF85AbSQkvtRY9.jpg)
अभिशाप की तरह है ये नशा युवाओं को उनके परिवार से दूर कर रहा है
मुरादाबाद शहर के मेयर विनोद अग्रवाल ने तंबाकू निषेध को लेकर कहा कि आज के युवाओं को मैं एक ही संदेश देना चाहता हु की युवा नशे से दूर रहे क्योकि नशा उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक और एक अभिशाप की तरह है ये नशा युवाओं को उनके परिवार से दूर कर रहा है साथ ही परिवार की खुशिया भी छिन रहा हैं अपने और अपने परिवार के लिए नशे से दूर रहे तंबाकू का सेवन न करे क्यों की तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक हैं।
छात्रों ने जनजागरूकता रैली निकालकर तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया
मुरादाबाद के युवाओं ने भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों और कॉलेज छात्रों ने जनजागरूकता रैली निकालकर तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया। शहर के कई मेडिकल स्टोर और पान दुकानदारों ने भी तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने की शपथ ली। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुरादाबाद ने यह संदेश दिया कि यदि समाज संगठित हो तो तंबाकू जैसी लत पर विजय पाना संभव है। इस अभियान में प्रशासन, नागरिक और युवा एक साथ मिलकर एक स्वस्थ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद
यह भी पढ़ें:बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई