/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/gbgbgb-2025-07-01-10-58-58.jpg)
मझोला थाना Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी से एक युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। युवती 25 जून को अपने गांव झोड़ा से मार्कशीट लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में ड्यूटी पर समझा, जहां से एक मैसेज भी मिला, लेकिन युवती घर नहीं पहुंची।
परिजनों ने पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। युवती के पिता ने मोहल्ले में ही रहने वाले युवक रवि पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रवि उनकी बेटी को फोन कर अक्सर परेशान करता था। परिजनों को आशंका है कि रवि ही उनकी बेटी को कहीं ले गया है। मामले में मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर रवि नामक युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
युवती की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है। विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही युवती की बरामदगी की उम्मीद है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद के बाद बड़े में झगड़ा हुआ, युवती हुई घायल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:तीन मोहर्रम के अवसर पर निकाला गया अलम मुबारक का जुलूस, बड़ी संख्या में लोग शामिल
यह भी पढ़ें:रुचिवीरा का सियासी वार: भाजपा को बताया आशाराम भक्त, आजम खान को बताया बेगुनाह