/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/queen-edit-2025-07-26-14-08-51.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद नवीन ने शुक्रवार को तीजोत्सव धूमधाम से मनाया। शुभारंभ गणेश वंदना कर किया गया।
सावन के गीतों पर ग्रुप डांस किया
गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद नवीन ने शुक्रवार को तीजोत्सव धूमधाम से मनाया। शुभारंभ गणेश वंदना कर किया गया। इस मौके पर अंजलि गौर, रेनू सागर व संजना ने सावन के गीतों पर ग्रुप डांस किया। वहीं भावना रस्तोगी व अंशु वर्मा द्वारा शिव पार्वती की सुंदर लघु नाटिका नृत्य द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद लकी ड्रा निकाली गई। इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, शेफाली गुप्ता, प्रेरणा भटनागर, स्नेह लता गुप्ता, शिखा गुप्ता सुमन कौशिक, उमा यादव, अंजलि, रूबी बेदी, मीनू अग्रवाल एवं रेखा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें: नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें: जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)