/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/LqTbPMMaZ1qzvAN715Hn.jpg)
कारीगरों द्वारा बनाए गए आकर्षक और कलात्मक पीतल व एल्यूमिनियम समेत अन्य उत्पाद विदेशों में रहने वाले लोगों के घरों में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। यहां का अधिकांश व्यक्ति कोई न कोई निर्यात के कारोबार से जुड़ा है। इतना ही नहीं, यहां के बने हारमोनियम की धुन भी देश के कोने कोने तक लोगों के कानों में अपनी मिठास घोल रही है। वहीं यह जिला धार्मिक स्थलों में भी अपनी अलग पहचान रखता है। यहां लाल बाग स्थित काली माता मंदिर पिछले 500 वर्षों से संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए लोग मिलों दूर से आते हैं, तो आईये हम जानते हैं आज अपने मुरादाबाद जिले में क्या-क्या होने वाला है?
- गोकुल दास हिंदू गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गाइडिंग कैंप का समापन दोपहर 1:00
- यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियन का धरना प्रदर्शन पंजाब नेशनल बैंक रीजनल ऑफिस रामगंगा विहार में शाम 5:30 बजे
- पाकबड़ा स्थित दलपतपुर बाईपास ग्राम उमरी में श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट की ओर से स्थापना दिवस मनाया जाएगा, दोपहर 12 बजे
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि: गूंज रहा है हर-हर महादेव
यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार
यह भी पढ़ें:Big Froud: पुलिस वाले दिलायेंगे पांच करोड़, दर्ज की एफआईआर
यह भी पढ़ें :मुरादाबाद के कांग्रेसियों पर भारी पड़ा रहा दुकानदार, विवाद निपटाएंगे एडीएम