Advertisment

Moradabad: GOOD MORNING: आज क्या रहने वाला है मुरादाबाद में खास जानिए यंग भारत के साथ

मुरादाबाद की विश्व पटल पर अपनी एक पहचान है। यहां पीतल के उत्पाद के साथ साथ खाने के व्यंजनों की भी भरमार है। मुरादाबादी दाल हो या हो बाबूराम हलवाई की जलेबी दोनों ने ही मुरादाबाद की अलग पहचान बनाई है।

author-image
Roopak Tyagi
मुरादाबाद पीलीकोठी।

मुरादाबाद पीलीकोठी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।यूपी का मुरादाबाद वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नहीं है।मुरादाबाद की विश्व पटल पर अपनी एक पहचान है। यहां पीतल के उत्पाद के साथ साथ खाने के व्यंजनों की भी भरमार है। अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो चले आइए बर्तन बाजार यहां आपको पीतल के तमाम उत्पाद तो मिलेंगे ही साथ में मिलेंगी बाबूराम हलवाई की देशी घी में बनी जलेबियां। ये जलेबियां पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मशहूर हैं। लोग बड़ी दूर दूर से इन जलेबियों का स्वाद चखने आते हैं।

आज मुरादाबाद में क्या रहेगा खास

हिंदू समाज पार्टी की तरफ से महानगर के पारस कॉम्पेल्स पर आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम दो बजे होगा।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से शाम तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Advertisment

पंजाबी महिला संगठन का बैसाखी कार्यक्रम शाम 6 बजे कांठ रोड स्थित होटल विलेज में किया जाएगा।

दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय रेंजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दोपहर 1 बजे होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment