Advertisment

moradabad: रामगंगा नदी पुल पर दौड़ती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, मची अफरा-तफरी

moradabad: दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज रफ्तार मालगाड़ी अचानक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पुल पर पहुंचते ही दो हिस्सों में टूट गई |

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज रफ्तार मालगाड़ी अचानक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पुल पर पहुंचते ही दो हिस्सों में टूट गई। प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे कपलिंग (डिब्बों को जोड़ने वाली प्रणाली) की तकनीकी खामी बताई जा रही है।

दो हिस्सों में टूटते ही पीछे के डिब्बे ब्रेक लगने से वहीं रुक गए

सुबह करीब 6 बजे हुई इस घटना से रेलवे लाइन पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। मालगाड़ी के दो हिस्सों में टूटते ही पीछे के डिब्बे ब्रेक लगने से वहीं रुक गए, जबकि इंजन और आगे के डिब्बे कुछ दूरी तक आगे बढ़ गए।

रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को दुरुस्त कर पुनः रवाना किया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी माना जा रहा है।

घटना के कई घंटे बाद भी रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment