Advertisment

Moradabad: आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार और सेना तैयार: कुंवर वासित अली

Moradabad: भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर वासित अली आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

प्रदेश अध्यक्ष कुँवर वासित अली Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर वासित अली आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया।जिसमें सरकार द्वारा वक्फ को लेकर जनता ने जो अवधारणाएं हैं उनको लेकर चर्चा की गई। वक़्फ़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से वक़्फ़ को जमीन कब्जाने का तूल बना दिया था,3 फीसदी लोग वक़्फ़ का फायदा उठा रहे हैं,

वक्फ संशोधन बिल से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिन्होंने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है।

जबकि 97 फीसदी लोग इससे मेहरूम थे।भाजपा वक़्फ़ संशोधन जागरूक अभियान चलाकर मुसलमानों को समझाया जा रहा है।ये बिल गरीब कल्याण को बढ़ावा देगा, महिलाओं को तवज्जो दी गई है। वक्फ संशोधन बिल से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिन्होंने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। कश्मीर के पहगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा है कि कश्मीर में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान की सोची समझी साजिश है।

भारतीय जनता पार्टी और भारतीय सेना आतंक और आतंकवादियों से निपटने के लिए तैयार है। भारतीय जनता पार्टी और भारतीय सेना आतंकवाद का खात्मा करने में सक्षम है। सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी जो नजीर बनेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment