/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/rqXyw37CN953xhGT0xy5.jpg)
रामपुर रोड़ स्थित लवींना रेस्टोरेंट के सामने एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट गाड़ी में तेल पड़वाते लोग ।
यूपी में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगा दी है। यह आदेश सभी जिलों के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया है,मगर मुरादाबाद में बिना हेलमेट के ही लोगों की गाड़ियों में खुलेआम पेट्रोल डाला जा रहा है। अब यह पेट्रोल संचलाक चंद रुपये की बिक्री के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार
यंग भारत की टीम ने किया शहर के पेट्रोल पंपों का रियलिटी चेक
यंग भारत की टीम ने जब महानगर के विभिन्न पेट्रोल पंपों का जायजा लिया तो अधिकांश पेट्रोल पंप पर लोग बिना हेलमेट के ही अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाते मिले। टीम करीब 11 बजे स्टेशन से रामपुर रोड़ की तरफ चली तो वहां लवींना रेस्टोरेंट के सामने पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाते नजर आए। बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंचे युवक ने बिना हेलमेट पेट्रोल तो भरवा लिया, मगर इस संबंध में जब टीम ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने भी गजब का रिएक्शन दिया। हेलमेट को लेकर सवाल करने पर युवक ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।हेलमेट पहनने से कई फायदे हैं। वह अपनी बहन के साथ कॉलेज से आ रहा था। रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया था, इसलिए यहां आ गया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी का आदेश है तार-तार, बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल
पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने फोटो खींच रहे यंग भारत की टीम के सदस्य का पीछा किया और खबर ना छापने की बात कही।मगर बड़ा सवाल यह है कि जिलाधिकारी के आदेश को सभी पेट्रोल पंप पर चस्पा किया गया है और ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ का बोर्ड भी लगाया गया है। इसके बावजूद भी पेट्रोल पंप कर्मी बिना हेलमेट पहने लोगो के वाहनों में पेट्रोल क्यों भर रहे है। यह नजारा शहर के सभी पेट्रोल पंपों का है। लोग तरह तरह के बहाने बनाकर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचते हैं और पंप कर्मी भी पेट्रोल भरने में जरा भी देर नहीं लगाते। मगर इस जायजे से साफ पता चलता है कि जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रखा जा रहा है।