/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/tyutyuuuu-2025-08-22-17-23-09.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बासमती चावल की गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी साख बनाए रखने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कृषि विभाग ने मुरादाबाद सहित 30 जिलों में 12 कीटनाशकों के प्रयोग पर तत्काल प्रभाव से 60 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन होने पर देश की छवि को नुकसान पहुंचता है
कृषि अधिकारियों के अनुसार बासमती चावल की फसल पर कुछ कीटनाशकों के इस्तेमाल से उसकी शुद्धता और स्वाद प्रभावित होता है। यही नहीं, निर्यात के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन होने पर देश की छवि को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाते हुए इन कीटनाशकों की बिक्री व उपयोग दोनों पर रोक लगाई है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले में निगरानी टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। ये टीमें किसानों व विक्रेताओं पर नजर रखेंगी। यदि कोई व्यापारी या किसान प्रतिबंधित कीटनाशकों का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि विभाग ने सभी विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि वे प्रतिबंधित कीटनाशकों की बिक्री से दूर रहें। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से न केवल बासमती की गुणवत्ता सुरक्षित रहेगी, बल्कि निर्यात बढ़ने से किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी