/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/ptel222-2025-10-31-12-03-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह पुलिस विभाग की ओर से “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान उत्साह के साथ शामिल हुए।
डीआईजी मुनिराज जी ने दिखाई हरी झंडी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/ptel-2025-10-31-12-04-01.jpg)
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और उन्हें नमन करते हुए की गई। इसके बाद डीआईजी मुनिराज जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने शहर की प्रमुख सड़कों पर दौड़ लगाई और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।
इस मौके पर अटल चौक को विशेष रूप से सजाया गया और इसे “राष्ट्रीय एकता चौक” नाम दिया गया। तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगी रोशनी और एकता के संदेशों से सजा यह चौक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करना है उद्देश्य
डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह हमेशा याद रखा जाएगा। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के अंत में दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी और जवानों ने उत्साह और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच
यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us