Advertisment

moradabad: मुरादाबाद में रामगंगा पुल पर दादी-पोती की दर्दनाक मौत

moradabad: हादसा उस समय हुआ जब दादी-पोती खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थीं। वे मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर रामगंगा पुल पार कर रही थीं, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

रामगंगा पुल Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने दादी-पोती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दादी-पोती की पहचान सुनीता (60) और एंजल (8) के रूप में हुई है, जो सूरजनगर निवासी नन्हें कश्यप की पत्नी और पोती थीं।

हादसा उस समय हुआ जब दादी-पोती खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थीं

हादसा उस समय हुआ जब दादी-पोती खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थीं। वे मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर रामगंगा पुल पार कर रही थीं, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मंगलवार को परिजनों ने दादी-पोती के अंतिम संस्कार कर दिए। हादसे के बाद से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद की आकाश ग्रीन सोसायटी में देर रात बवाल, टहलने निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में डॉक्टर की लापरवाही से 8 माह के शिशु की गर्भ में मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद का आयोजन

Advertisment
Advertisment