Advertisment

Moradabad: हनुमान जयंती आज: वीर हनुमाना अति बलवाना,राम नाम रसियों रे प्रभु मन बसियों रे।

Moradabad: इस साल 12अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसे हनुमान जयंती भी कहते है। इस दिन हनुमान की पूजा-अर्चना करने से सभी की मन इच्छा पूरी होती है। हिन्दू धर्म के  चैत्र के 12 महीनों में सबसे महत्वपूर्ण और अच्छा माना जाता है। 

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

हनुमान जी की सुंदर झांकी Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

इस साल 12अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसे हनुमान जयंती भी कहते है। इस दिन हनुमान की पूजा-अर्चना करने से सभी की मन इच्छा पूरी होती है। हिन्दू धर्म के  चैत्र के 12 महीनों में सबसे महत्वपूर्ण और अच्छा माना जाता है। 

वाईबीएन
Photograph: (moradabad )

 मुरादाबाद शहर में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में भंडारा कराया गया और शहर में जगह-जगह पर सुन्दर-सुंदर झांकिया निकाली गई है। हनुमान मूर्ति माता मंदिर सेवा समिति ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शोभायात्रा धूम-धाम से निकाली गई जिसमे प्रथम झांकी गणेश जी, हनुमान जी और राम दरबार, राधाकृष्ण आदि की मनमोहक और आकर्षक झांकी रही उसी के साथ झांकी में रहे सभी लोगो के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया

धूम-धाम से निकाली गई शोभायात्रा 

शोभायात्रा  हनुमान मूर्ति से शुरू हो कर शहर के सभी मंदिरों से होते हुए हनुमान धाम पहुंची शोभायात्रा में  बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे। और शोभायात्रा में भाग लेकर आनंद लिया शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही सुरक्षा का अच्छे से ध्यान रखा गया शहर के गणमान्य व्यक्ति समिति के अध्यक्ष शिवचरन प्रजापति,हरपाल सिंह,खेम सिंह,अनिल कुमार हरपाल सिंह राजवीर सिंह,विनय कुमार राहुल सिंह, यशवीर सिंह योगेश सोनू दानवीर सिंह आदि लोग शामिल रहे। 

Advertisment

आज दिन शनिवार हनुमान जयंती के अवसर पर शहर मे जगह-जगह मंदिरों पर भंडारे और सुन्दरकांड का आयोजन कराया जाएगा जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल होंगे सुबह से ही पूजा और सुन्दरकांड का कार्यक्रम शुरू हो गया है। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

Advertisment

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

Advertisment
Advertisment