/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/55op-2025-08-30-18-18-58.jpg)
संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा Photograph: (Moradabad)
जोनल टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) मुरादाबाद द्वारा राज्य कर कार्यालय में आयोजित जीएसटी सेमिनार में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (उपकास) के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा का पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा के आवास पर अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
टैक्स एक्सपर्ट्स के माध्यम से अधिवक्ताओं का नि:शुल्क ज्ञानवर्धन किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/image-2025-08-30-18-19-25.jpeg)
स्वागत से प्रफुल्लित हर्ष शर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विधि व्यवसाय में किसी तरह की समस्या आती है तो संबद्ध बार अपने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराएं, जिससे मिलकर सरकार के समक्ष समस्याएं रखी जा सकें। उन्होंने कहा कि कर अधिवक्ता व्यापारी वर्ग और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी हैं और देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उनकी अहम भूमिका है।
शर्मा ने अधिवक्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि वे करावंचन में किसी भी प्रकार का सहयोग न करें, क्योंकि इससे विधि व्यवसाय की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपनी मजबूत पैरवी और अध्ययन के बल पर व्यापारी वर्ग को लाभ दिला सकते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने विधि वाणी उपकास वेबीनार का उल्लेख करते हुए बताया कि बीते 5 वर्षों से टैक्स एक्सपर्ट्स के माध्यम से अधिवक्ताओं का नि:शुल्क ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे इससे जुड़ें और निरंतर अध्ययन कर स्वयं को मजबूत बनाएं।
हर्ष शर्मा ने कहा कि ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है, जो धन से भी श्रेष्ठ है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह के लालच से दूर रहकर विधि व्यवसाय की गरिमा को बनाए रखें। इस अवसर पर जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य शर्मा, क्षितिज शर्मा, विशाल शर्मा, नवनीत शर्मा, राजीव बिश्नोई, मो. सलमान, एल्डर कमेटी के चेयरमैन संजीव महेश्वरी और सदस्य संजय बिहारी भटनागर सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी