Advertisment

Moradabad: चलती ट्रेन से गिरकर उत्तराखंड के हेड कॉन्स्टेबल की मौत

Moradabad: मुरादाबाद-हरिद्वार रेलवे लाइन पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की जान चली गई।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद-हरिद्वार रेलवे लाइन पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में  देर रात एक दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की जान चली गई। वह वाराणसी जनता एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई 

मृतक की पहचान उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार स्थित थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव धीर माजरा निवासी जनेश्वर (50) पुत्र रतन सिंह के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जनपद उधमसिंह नगर की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात था । ट्रेन से गिरने के बाद गार्ड ने हादसे की जानकारी रेलवे और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में घायल हेड कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें: शहर में फलफूल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, रसूख के चलते नहीं होती कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:  दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: स्मार्टसिटी के खेल में स्मार्ट बने अभियंता, नहीं छोड़ना चाहते मुरादाबाद नगर निगम

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह के चार साल बाद युवक की संदिग्ध मौत, तलाक विवाद से था परेशान

Advertisment

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment