/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/jmjm-284b671a.jpg)
जिला अस्पताल Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।भीषण गर्मी लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते बुखार, उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1900 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की थी, जो गर्मी जनित बीमारियों से पीड़ित थे। स्थिति गंभीर होने पर कई मरीजों को भर्ती भी किया गया।
तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाव करें
विशेषज्ञों के अनुसार सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीर सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से डिहाइड्रेशन की समस्या आम हो गई है। इससे शरीर में पानी की कमी, ऐंठन और कमजोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं। डॉक्टर ने लोगों से अपील की है कि तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाव करें। खाली पेट घर से बाहर न निकलें और बार-बार पानी या अन्य तरल पदार्थ जैसे नीबू पानी, छाछ, लस्सी, शिकंजी और नारियल पानी का सेवन करें। तली-भुनी और खुली जगहों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें।
उन्होंने यह भी कहा कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। बाहर निकलते समय सिर ढकें, चश्मा लगाएं और हल्के व सूती कपड़े पहनें। भोजन में हरी सब्जियां, दाल, रोटी, दही को शामिल करें, जिससे शरीर को जरूरी पोषण और ठंडक मिल सके। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सतर्कता बरतने और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें:ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल
यह भी पढ़ें:शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी