Advertisment

मुरादाबाद में आज हीट वेब का रहेगा असर, पारा पहुंचेगा 36 डिग्री

प्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता हुआ नजर आ रहा है और गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर मुरादाबाद में भी रहेगा।

author-image
Anupam Singh
मुरादाबाद का मौसम

मौसम

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

प्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता हुआ नजर आ रहा है और गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर मुरादाबाद में भी रहेगा। मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

यह भी पढ़ें:Moradabad : पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां नगर निगम ने सील की

मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? यह सब जाने यंग भारत के साथ। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 10 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 06:10 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:30 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज बृहस्पतिवार को 37 डिग्री सेल्सियस, कल शुक्रवार को 33 डिग्री सेल्सियस, परसो शनिवार को 32 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

Advertisment
Advertisment