/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/gggooo-2025-07-12-16-31-10.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज़ बारिश शुरू हो गई। दोपहर करीब 2 बजे आसमान में काले बादल छा गए, इसके बाद झमाझम बारिश ने पूरे शहर को भीगो दिया। करीब आधे घंटे तक चली इस बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई।
आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/whatsapp-2025-07-12-16-31-42.jpeg)
बारिश के चलते सड़कें फिसलन भरी हो गईं और कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। विशेष रूप से लाइनपार क्षेत्र और सिविल लाइंस इलाके में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, यह प्री-मानसूनी गतिविधि है और आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दोपहर तक जहां पारा 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, वहीं शाम तक तापमान घटकर 30 डिग्री तक पहुंच गया। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और शहरवासियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति