Advertisment

Moradabad: यहां एक नहीं बल्कि सिखाई जाती हैं तेरह भाषाएं,वो भी निःशुल्क

जनपद के बुधबाजार स्थित हिंदू कॉलेज में एक नहीं बल्कि तेरह (13)भाषाएं सिखाई जाती हैं और यह केंद्र भाषा सिखाने का कोई पैसा नहीं लेता है। जो व्यक्ति सीखना चाहता है, वह जाकर मुफ्त में भाषा सीख कर अपना बिजनेस विदेशों में भी शुरू कर सकता है।

author-image
Anupam Singh
बुधबाजार स्थित हिंदू कॉलेज में एक नहीं बल्कि तेरह (13)भाषाएं सिखाई जाती हैं और यह केंद्र भाषा सिखाने का कोई पैसा नहीं लेता है।

भारतीय भाषा केन्द्र। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जनपद के बुधबाजार स्थित हिंदू कॉलेज में एक नहीं बल्कि तेरह 13 भाषाएं सिखाई जाती हैं और यह केंद्र भाषा सिखाने का कोई पैसा नहीं लेता है। जो व्यक्ति सीखना चाहता है, वह जाकर मुफ्त में भाषा सीख कर अपना बिजनेस विदेशों में भी शुरू कर सकता है।

मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज भाषा केंद्र के केंद्र प्रभारी डॉ उन्मेष कुमार सिन्हा ने बताया कि आने वाला समय ज्ञान का समय है। पूरी दुनिया में यह माना जा चुकी है की ज्ञान एक पूंजी है। हम इस बात को जानते हैं की भाषा और ज्ञान और व्यक्ति के बीच पुल का काम करती हैं। आप जितनी ज्यादा भाषाएं जानते होंगे। आपके पास उतना ही ज्यादा ज्ञान होगा और उस ज्ञान की पूंजी के दम पर आप व्यवसाय में कुछ करने में भी समर्थ होंगे।

यह भी पढ़ें:मेरठ के बाद अब Moradabad के साह‍िल ने तोड़ दी बर्बरता की हदें, जान‍िए कैसे बेरहमी से ली दादी और बुआ की जान

उन्होंने बताया कि यह पीतल नगर है देशभर के कारोबारी यहां आते हैं। उनमें ज्यादातर दूसरी भाषाओं को जानने वाले लोग होते हैं। उनके साथ संवाद स्थापित करने में यहां के लोगों को थोड़ी मुश्किल होती है, ऐसे में यहां के लोगों को द्विभाषीय का काम बड़ी आसानी से मिल सकता है, अगर यहां से कोई भाषा सीख लेता है, तब वह कामयाब हो सकता है।

Advertisment

13 भाषाएं सिखाता है यह केंद्र

यहां से भाषा सीखने पर एक नहीं बल्कि कई प्रकार के रोजगार के अवसर खुलते हैं। अब तक यह केंद्र फ्री में हजारों लोगों को पंजाबी,असमिया, तमिल,तेलुगु समेत कई भाषाएं सिखा चुका है।इस केंद्र में तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती, बंगाली, मराठी, असमिया, पंजाबी और नेपाली सहित कुल 13 भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है. कोई भी व्यक्ति एक समय में किसी एक भाषा का कोर्स कर सकता है।

Advertisment
Advertisment