Advertisment

Moradabad: राशन डीलर की मनमानी से ग्रामीण परेशान,अधिकारियों की जांच में भी नहीं मिला समाधान

भगतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत निवाड़खास निवासी शंकर सिंह पुत्र सोमपाल सिंह ने तहसील दिवस में सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेता की जांच ओर काफी अपात्र लोगो के अंत्योदय कार्ड बनाये हैं इसका शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था।

author-image
Roopak Tyagi
भगतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत निवाड़खास निवासी शंकर सिंह पुत्र सोमपाल सिंह ने तहसील दिवस में सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेता की जांच ओर काफी अपात्र लोगो के अंत्योदय कार्ड बनाये हैं।

तहसील दिवस में सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेता की जांच ओर अपात्र लोगो के अंत्योदय कार्ड बनाये जाने के संबंध में शिकायती करतेी पीडि़ता । Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

भगतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत निवाड़खास निवासी शंकर सिंह पुत्र सोमपाल सिंह ने तहसील दिवस मेंसरकारी सस्ते गल्ले विक्रेताकी जांच ओर काफी अपात्र लोगो के अंत्योदय कार्ड बनाये हैं इसका शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था। राशन डीलर द्वारा कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण किया जा रहा है। 

राशन डीलर ही हड़प रहा गरीबों का हिस्सा 

लाभार्थियों का आरोप है की प्रति यूनिट5 किलो राशनके स्थान पर केवल 4 किलो ही दिया जा रहा है, इससे हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब भी राशन लेने जाते हैं तो उन्हें पूरा राशन नहीं दिया जाता है। विरोध करने पर राशन डीलर अभद्रता करने लगता हैं और राशन लिस्ट से नाम कटवाने की धमकी देते हैं।

Advertisment

सरकार गरीबों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त और सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करा रही है। लेकिन बाबजूद इसके राशन विक्रेता निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण करते हैं। इसका सीधा असर उन परिवारों पर पड़ता है जो रोजमर्रा के जरूरत मन्द है और सरकारी योजनाओं पर ही निर्भर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार को राशन विक्रेता की जांच आई अधिकारियों ने जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर सिर्फ औपचारिकता निभाई है। कार्ड धारकों ने यह भी आरोप लगाया है। कि राशन डीलर मशीन द्वारा पर्ची निकाल कर नही देता है और हाथ से लिखकर कम राशन की पर्ची देता है इसकी शिकायत पहले भी कई वार कर चुके हैं लेकिन इसका अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिला है।अब देखना यह होगा क्या वास्तव में राशन विक्रेता के ऊपर कोई कार्यवाही होगी या फिर यह मामला फाइलों में दफन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नहीं चलता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सांगठनिक कानून, बीजेपी नेताओं में जूतम-पैज़ार है आम, सपा-कांग्रेस ले रही चुटकी

Advertisment
Advertisment