/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/hindu-college-2025-11-08-15-15-38.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में यूनिफॉर्म नियमों को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पहले छात्र-छात्राओं को पीटने की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने यूनिफॉर्म पहनकर आने पर जोर दिया था, लेकिन शुक्रवार को परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण बिना यूनिफॉर्म के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिया गया।
कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म में आने पर कॉलेज में प्रवेश दिया जा रहा था
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि स्नातक तीसरे और छठे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण यह फैसला लिया गया है। मुख्य नियंता प्रो. जीके शर्मा ने बताया कि शनिवार से बिना यूनिफॉर्म के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को बीए द्वितीय वर्ष के तीन छात्रों ने छात्रा के साथ बैठे एक छात्र को पीट दिया था, जिससे छात्र के आंख में चोट लग गई थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया था और यूनिफॉर्म पहनकर आने पर जोर दिया था।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us