Advertisment

Moradabad: यूरो किड्स प्ले स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना होली पर्व

सिविल लाइंस स्तिथ यूरोकिड्स प्ले स्कूल में होली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर सेंटर की हेड और बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर जमकर गुलाल उड़ेला।

author-image
Anupam Singh
hthtrhth

यूरो किड्स प्ले स्कूल में होली सेलिब्रेट करते नन्हे मुन्ने बच्चें।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 वाईबीएन, संवाददाता।

सिविल लाइंस स्तिथ यूरोकिड्स प्ले स्कूल में होली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर सेंटर की हेड और बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर जमकर गुलाल उड़ेला और सेंटर की हेड दीपांशी अग्रवाल ने होली के त्यौहार के बारे में बच्चों को बताया। 

यह भी पढ़ें: पावन पर्व होली एक प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक उत्सव

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना एवं आपसी गिले-शिकवे दूर करके पर्व को मनाना चाहिए

बुधवार सुबह स्कूल के बच्चें गुलाल रंगीन मास्क,कई अलग अलग तरह के मुखौटे, रंगीन चश्मे लेकर खुशी खुशी स्कूल में पहुंचे। अबीर गुलाल एक दूसरे के गालों पर लगाकर गले भी मिले। सेंटर की हेड ने होली पर की जानकारी देते हुए बताया इससे हमें सीख मिलती है कि हम अपने अंदर की बुराइयों को जलाकर जीवनभर सदाचारी बनें। जिस प्रकार हम एक दूसरे पर रंग व गुलाल डालकर इसे प्यार से मनाते हैं।

यह भी पढ़ें:खरीदी हुई जमीन पर दबंग करना चाहते हैं कब्जा,न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

उसी प्रकार गुरु की सहायता से ध्यान व अभ्यास द्वारा ज्ञान की सच्ची होली अपने अंदर खेले। होली आपसी भाईचारे का प्रतीक है। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना एवं आपसी गिले-शिकवे दूर करके पर्व को मनाना चाहिए। व सभी को साफ  सुरक्षित होली खेलनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: मान नगर ट्यूवैल 176 एजी की पाइपलाइन का काम आज से शुरू

Advertisment
Advertisment