Advertisment

मान नगर ट्यूवैल 176 एजी की पाइपलाइन का काम आज से शुरू

सिंचाई खंड की बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई।  सिंचाई एवं जल संसाधन उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन धर्मपाल सिंह विश्नोई की अध्यक्षता में सिंचाई खंड की बैठक नलकूप कालोनी मुरादाबाद में हुई।

author-image
Anupam Singh
कमही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

सिंचाई खंड की बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई।  सिंचाई एवं जल संसाधन उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन धर्मपाल सिंह विश्नोई की अध्यक्षता में सिंचाई खंड की बैठक नलकूप कालोनी मुरादाबाद में हुई। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मान नगर ट्यूवैल 176 एजी की पाइपलाइन का कार्य आज से शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मुसलमान होली खेलकर देंगे भाईचारे का पैगाम

तुम्हरिया डाम से संचालित रोशनपुर नहर अफजलगढ़ खंड के पसियापुरा मरम्मत का कार्य एसडीओ के ट्रांसफर के कारण रुका था, जो कि पुनः प्रारंभ हो रहा है। महमूदपुर रजबाहे का अगवानपुर कोकरपुर से गंगा नदी तक खुदाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सात नलकूप विद्युत दोष एवं चार यांत्रिक दोष के कारण बंद हैं, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर ठीक करा कर चालू कर दिए जाएंगें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: भाजपा पार्षद का रसूख ना आया काम, गोली मारने पर एफआईआर दर्ज

 बैठक में अधिशासी अभियंता आशीष कुमार लाल, जिला कृषि से डीएओ अमित कुमार, एई राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सहायक अभियंता कुमारी पूजा, श्रद्धा भट्ट, जेई सिचाईं कुमुद राजपूत, एई कुलदीप सिंह, एआईडी राणा मनोविन्दर सिंह, जेई दिनेश सैनी तथा आकिल अली आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आदि अधिशासी अभियंता नीरज कुमार गुप्ता ने किया।

Advertisment
Advertisment