/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/0gVnNoocLf3FCgmqwMcf.jpg)
आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट की ओर से होली मिलन समारोह जिगर कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कवियों ने एक के बाद एक रचना सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
यह भी पढ़ें:जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष, विभाग कर सकता है बड़ी कार्रवाई
मंगलवार को जिगर कॉलोनी में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर राधा कृष्ण और शिव सती की झांकी ने मनमोहन प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। उसके बाद फूलों की होली खेली गई। जिसमें भक्त भगवान के भजनों पर थिरकने को मजबूर हो गए।समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी बड़े हर्ष के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया है।
यह भी पढ़ें:नगर निगम का कारनामा, एक व्यक्ति की मौत के बनाये तीन-तीन मृत्यु प्रमाण पत्र
उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्थ का पर्व है। इसे मिलजुल कर सभी को मनाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क मिश्रा डॉक्टर विशेष गुप्ता, एके मित्तल, डॉ विवाह मलिक रहे। इस मौके पर कवियों में मयंक शर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, मनोज, मनोज रस्तोगी, राजीव प्रखर, योगेंद्र व्योम और समिति से लक्ष्मी गुप्ता, प्रशांत रस्तोगी, मुनेंद्र शर्मा, संजय सिंघल अमित आदि उपस्थित रहे।