Advertisment

जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष, विभाग कर सकता है बड़ी कार्रवाई

मुगलपुरा थाना क्षेत्र में नोमान मंसूरी के नाम का भौकाल मचा हुआ था। नोमान मंसूरी अपने  वर्चस्व के लिए अधिकारियों के साथ फोटो शूट कराने का शौकीन है। उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्जनों फोटो पड़े हुए हैं जो खुद नोमान की दास्तां बयां कर रहे हैं।

author-image
Anupam Singh
dfgh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

जीएसटी की एसआईबी टीम ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक निर्यातक फर्म में छापेमार कार्रवाई की है। टीम को सूचना मिली थी कि इस फर्म में करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी हुई है। सूचना पर जीएसटी की एसआईबी यूनिट ने भारी पुलिसबल के साथ फर्म में छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक फर्म का मालिक नोमान मंसूरी बताया जा रहा जोकि एक ही जगह पर कई फर्में संचालित कर रहा था।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र में नोमान मंसूरी के नाम का भौकाल मचा हुआ था। नोमान मंसूरी अपने  बर्चस्व के लिए अधिकारियों के साथ फोटो शूट कराने का शौकीन है। उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्जनों फोटो पड़े हुए हैं जो खुद नोमान को दास्तां बयां कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नोमान मंसूरी की अधिकारियों में अच्छी पैठ बताई गई है। 

dfn

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग,लाखों का माल जलकर खाक

ggg
नोमान मंसूरी की फाइल फोटो।

चोर निकला हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष

खुद को हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष बताने बाला नोमान मंसूरी जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसता हुआ नजर आ रहा है। सूचना है कि इस चोर द्वारा करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की गई है। जीएसटी अधिकारियों को फर्म से जीएसटी चोरी के अहम सबूत मिले हैं जिससे करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: तेंदुए ने किसान पर मारा झपट्टा,गंभीर रूप से घायल

नोमान मंसूरी को कुछ पत्रकारों का भी संरक्षण 

नोमान मंसूरी की पत्रकारों में अच्छी पकड़ बताई जाती है और उसके द्वारा कुछ पत्रकारों को अच्छी खासी दावत भी दी जाती है, जिससे उसके काले कारनामे जनता के सामने ना आ पाएं।

Advertisment
अइद
नोमान मंसूरी की फाइल फोटो।

नोमान की संभल रोड स्थित फर्म पर भी छापेमारी

टीम द्वारा मुरादाबाद संभल रोड स्थित फर्म पर भी छापेमारी की गई है जिसमें खुद जीएसटी कमिश्नर आर ए सेठ मय फोर्स के मौजूद हैं। वहां भी टीम ने जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। माना जा रहा है कि नोमान मंसूरी के खिलाफ जीएसटी विभाग कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।

यह भी पढ़ें: नगर निगम का कारनामा, एक व्यक्ति की मौत के बनाये तीन-तीन मृत्यु प्रमाण पत्र

सरकार को लगा चुका हैं करोड़ों का चूना 

नोमान मंसूरी द्वारा एनजीओ संचालित किया जा रहा है जिसमें लोन दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। इन लोगो द्वारा फर्म के फर्जी कागजात तैयार कराए जाते हैं।जिसके नाम पर ये लोग सरकार की आंखों में धूल झोंकते हैं और करोड़ों रुपए का लोन ले लेते हैं फिर फर्म में नुकसान दिखा कर लोन जमा नहीं करते हैं।जिससे सरकारी खजाना खाली होता जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक नोमान मंसूरी ने सपा सरकार में पूरे जनपद का लोन कराने का ठेका ले रखा था। जब इसके द्वारा करोड़ों रुपए का लोन फर्जी कागजातों के माध्यम से प्राप्त किया गया था।जो आजतक जमा नहीं किया गया।

Advertisment
Advertisment
Advertisment