/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/school-van-edit-2025-07-18-11-10-00.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातागजरौला मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक स्कूल वैन और तेज रफ्तार पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में पांच साल की एक बच्ची और 22 वर्षीय महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 स्कूली बच्चे और एक अन्य शिक्षिका घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्कूल वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया
हादसा थाना गजरौला क्षेत्र के अगापुर के पास उस वक्त हुआ, जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान पांच वर्षीय छात्रा और 22 वर्षीय शिक्षिका के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिकअप वाहन तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही वैन को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर व अन्य सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा