/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/aag-edit-2025-07-26-15-04-48.jpg)
गोदाम में लगी आग Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता एंकर उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के भोजपुर में मुरादाबाद-काशीपुर हाइवे के पास शुक्रवार रात कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।
भोजपुर के मोहल्ला बगियावाला निवासी आसिम का कबाड़ का गोदाम बना हुआ है। शुक्रवार रात अचानक गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचा दिया। बताया जा रहा है जिसके बाद गोदाम स्वामी और लोगों ने पानी के इंजन के जरिये आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
ग्रामीणों ने भोजपुर में फायर स्टेशन बनाने की मांग की है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/aaga-2-2025-07-26-14-49-49.jpg)
जिसमें लाखों रूपये का माल जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद गाड़ियां करीब 2 घंटे बाद पहुंची, जब तक कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया। वही ग्रामीणों ने भोजपुर में फायर स्टेशन बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि इलाके में आग लगती रहती है।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us