/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/fdY567mEREYZf2woUZZk.jpeg)
मुरादाबाद में जश्न मनाते युवा।
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर पूरे मुरादाबाद में जश्न का माहौल है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2025 का रोचक मुकाबला रहा। भारत ने यह टूर्नामेंट लगातार तीसरी बार जीतकर इतिहास भी रचा है। भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पूरे मुरादाबाद शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में आतिशबाजी होने लगी। क्रिकेट प्रेमियों देर रात तक घंटो आतिशबाजी कर खुशी इजहार किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/lH586KpwvPv1vjfmDd5y.jpeg)
यह भी पढ़ें:नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों ने बाजार किया बंद, किराया वृद्धि से हैं नाराज
क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की दुआओं और समर्थन का भी प्रतीक है। टीम इंडिया ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, जुनून और एकता से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह ऐतिहासिक विजय हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है और हम सभी को अपनी टीम पर गर्व है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/RXyDK8yBP6SxnqaVJ7aT.jpeg)
यह भी पढ़ें:बोले मुरादाबाद के खेल प्रेमी, कीवियों को धूल चटायेगी इंडियन टीम