/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/VF3CT9MLmQMSFGFvzR4E.jpg)
चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैं। ये मैच दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले मुरादाबाद में भी खिलाड़ियों ने भारत की जीत का दावा किया है,उन्होंने कहा है कि जैसे सभी मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा है ऐसे ही आज भी भारतीय टीम कीवियों को धूल चटाने का काम करेगी। मुरादाबाद के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। आईये जानते हैं, खेल प्रेमी आज के मैच को लेकर क्या कहते हैं।
रवि शर्मा ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा,दुबई की कंडीशन भारतीय टीम के फेवर में रही हैं।भारत आज मैच जीतेगा।
क्रिकेटर सिद्धार्थ ढाका ने कहा कि 17 वर्ष क्रिकेट खेलते हुए हो गए हैं, भारत अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचा है,आज का मैच भारत ही जीतेगा और रोहित शर्मा शतक लगाएगा।
नवीन अरोड़ा ने बताया कि उनकी उम्र 54 वर्ष है और वो इस उम्र में भी क्रिकेट खेल रहे हैं।आज भारत और न्यूजीलैंड का मैच है परिवार के साथ बैठकर मैच का आनंद लेंगे बहुत मजा आने वाला है।शुभमन गिल और रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत देंगे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान
पुनीत त्यागी ने कहा कि भारत की टीम आज एकतरफा जीत हासिल करेगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल बहुत शानदार प्रदर्शन करेंगे।