Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में पति ने पत्नी को दी जान से मारने की धमकी

Moradabad: मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लव मैरिज करने वाली महिला को उसके पति ने उसके मायके में आकर तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लव मैरिज करने वाली महिला को उसके पति ने उसके मायके में आकर तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे ताने देते रहते थे। 

शरीफनगर निवासी अमानिया ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 22 नवंबर 2022 को थाना डिलारी के गांव आलियाबाद निवासी जावेद उसे बहला फुसलाकर कर अपने घर ले गया था। वह उस समय नाबालिग थी। उसकी मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन उसने जावेद के साथ ही पत्नी के रूप में रहने का निर्णय लिया। उससे एक बच्ची पैदा हुई जो एक वर्ष की है। अमानिया का कहना है कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे ताने देते रहते थे। उसके साथ मारपीट करते थे । जिस पर 25 सितंबर को वह मायके में आ गई। 

पुलिस ने जावेद का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।

आरोप है कि गुरुवार को जावेद उसके मायके में आया और उस पर साथ चलने के लिए दबाव डालने लगा। मना करने पर उसने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर आई तो आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश की और तमंचा कहीं छिपा दिया। पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने जावेद का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। महिला ने पुलिस से आरोपी जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

Advertisment

यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Advertisment
Advertisment