Advertisment

Moradabad: गर्मियों की छुट्टियों में बाहर घूमने का है मन,तो ये हिल स्टेशन रहेंगे बेस्ट

स्कूली बच्चों की 20 मई से छुट्टियां हो जाएंगी।छुट्टियां होते ही माता वैष्णों देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों और पहाड़ों पर जाने के लिए यात्रियों ने अभी से ही टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं।

author-image
Roopak Tyagi
Bsbsbsnnznz

फोटो: जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो का मंदिर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद: परीक्षाएं खत्म होने के बाद मई,जून की छुट्टियों में घूमने के लिए हिल स्टेशन पर जाने का है मन तो पेकिंग शुरू कर लीजिए। माता वैष्णो देवी कटरा समेत चार धाम की यात्रा आपकी छुट्टियों को खुशियों से भर सकती है। यहां जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग कराकर आप अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।

20 मई से हो जाएंगे स्कूल बंद,उससे पहले ही करें प्लानिंग

स्कूली बच्चों की 20 मई से छुट्टियां हो जाएंगी।छुट्टियां होते ही माता वैष्णों देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों और पहाड़ों पर जाने के लिए यात्रियों ने अभी से ही टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं। माता वैष्णो देवी, दार्जिलिंग, चारों धाम, कश्मीर, मनाली जाने वालों ने ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, जितनी जल्दी बुकिंग कराएंगे तो ट्रैवल एजेंसियों से किराए में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ट्रेनों में तो जल्दी बुकिंग कराने पर भी वेटिंग चल रही है।

जम्मू-कटरा जाने वाली ट्रेनों में अभी से आरक्षण फुल

 सियालदह एक्सप्रेस, अमरनाथ, अर्चना एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अप्रैल से ही आरक्षण नहीं है। बेगमपुरा एक्सप्रेस में तीन मई को स्लीपर में नो बुकिंग दिखा रहा है। जबकि सियालदह एक्सप्रेस में तीन मई को स्लीपर में आरएसी में आधी सीट मिल रही है। लेकिन मई में सियालदह एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच 2-ए और 3-ए में अभी सीट उपलब्ध है। अमरनाथ एक्सप्रेस में दो मई को 2 एसी और थ्री एसी में बुकिंग ही नहीं है। जिसके 15 मई तक ऑनलाइन आरक्षण हो रहे हैं। अप्रैल में सियालदह एक्सप्रेस में पूरी तरह आरक्षण कोच की बुकिंग फुल नजर आ रही है। छुट्टियों में आरक्षण की स्थिति लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाता है।

चारों धाम घूमने के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हो हो रही हैं। पिछले साल चारों धाम के लिए शहर से 3882 लोग गए थे, जिसमें 80 प्रतिशत दो धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ और 20 प्रतिशत चारों धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री धाम गए थे। इस बार अब तक 500 से अधिक बुकिंग ट्रेवल एजेंसियों के माध्यम से हो चुकी है। इस बार पिछले साल से अधिक बुकिंग होने की संभावना है। दो और चारों धाम जाने को ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू हो चुके हैं। दो मई से केदारनाथ धाम और चार मई से बद्रीनाथ के कपाट खुल जाएंगे। बिना पंजीयन के दर्शनों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

moradabad news
Advertisment
Advertisment