Advertisment

Moradabad:पीतल नगरी के निर्यात को नया आयाम देगा ERP सॉफ्टवेयर, शुरू हुआ कार्य

निर्यातकों की फर्मों को जल्द ही इआरपी (ERP) सॉफ्टवेयर से लैस कर दिया जाएगा। जिसकी स्थापना होने के बाद शहर के कारोबारी को काफी फायदा होगा और वह अपने व्यापार को इसकी मदद से बढ़ावा दे सकेंगे।

author-image
Roopak Tyagi
dfg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जनपद से पीतल के उत्पाद देश-विदेश में निर्यात किए जाते हैं,तो वहीं अब इन्हीं निर्यातकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। निर्यातकों की फर्मों को जल्द ही इआरपी (ERP) सॉफ्टवेयर से लैस कर दिया जाएगा। जिसकी स्थापना होने के बाद शहर के कारोबारी को काफी फायदा होगा और वह अपने व्यापार को इसकी मदद से बढ़ावा दे सकेंगे।

लाकड़ी फाजलपुर में हो रही स्थापना

निर्यातकों को अब अपने व्यापार के प्रबंधन और अकाउंटिंग के लिए महंगे साफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) सामान्य सुविधा केंद्र योजना के तहत शहर के लाकड़ी फाजलपुर क्षेत्र में एक अत्याधुनिक ईआरपी (इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) साफ्टवेयर आधारित फोरम की स्थापना की जा रही है। इस पहल से छोटे और मध्यम निर्यातकों को सस्ती और सुरक्षित अकाउंटिंग सुविधा उपलब्ध होगी। ओडीओपी सामान्य सुविधा केंद्र योजना के तहत यह परियोजना सरकार और निजी भागीदारी के माध्यम से चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम निर्यातकों को एक किफायती और सुरक्षित तकनीकी समाधान प्रदान करना है। ताकि वे वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें।

वित्तीय लेनदेन और डाटा स्टोर करने में मिलेगी मदद

इस योजना के तहत निर्यातकों को एक क्लाउड बेस्ड ईआरपी साफ्टवेयर का एक्सेस मिलेगा। जिससे वे अपने वित्तीय लेन-देन, स्टाक मैनेजमेंट,पेरोल और एक्सपोर्ट संबंधी सभी डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर और प्रबंधित कर सकेंगे। ग्रोथ फोरम फाउंडेशन द्वारा विकसित इस फर्म से शुरूआत में 20 निर्यातकों को जोड़ने की योजना है। इस परियोजना में एक केंद्रीकृत सर्वर स्थापित किया जाएगा। जिसमें निर्यातकों का सारा डेटा सुरक्षित रखा जाएगा। निर्यातकों को एक यूजर आइडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा. जिससे वे अपने व्यापार का संपूर्ण डेटा आनलाइन एक्सेस कर सकेंगे,इससे निर्यातकों को बैंकिंग, स्टॉक व पेरोल मैनेजमेंट जैसी सेवाएं एक प्लेटफार्म पर मिलेंगी।

जल्द मिल जाएगा निर्यातकों को सॉफ्टवेयर: उद्योग आयुक्त

उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि ईआरपी साफ्टवेयर एक व्यवसाय प्रबंधन प्रणाली है जोकि व्यापार संचालन को स्वचालित और सुव्यवस्थित करने में मदद करता है। इसके जरिए कंपनियां अपने वित्त, मानव संसाधन,आपूर्ति श्रृंखला, बिक्री और खरीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का डिजिटल प्रबंधन कर सकती हैं,इसके बाद अलग-अलग साफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार के सहयोग से मुरादाबाद में एक आधुनिक ईआरपी साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इसका लाभ निर्यातकों को मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब

यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

moradabad news
Advertisment
Advertisment