/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/fhf-2025-10-03-21-12-39.png)
एसपी सिटी कुमार रणविजय ने किया मामले का खुलासा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सरकार हुसैन और जहरूल के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अवैध तमंचे बनाकर बेचते हैं उन्हीं से परिवार का भरण-पोषण करते हैं
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 2 तमंचे 12 बोर, 5 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, 2 अधबने तमंचे 12 बोर, 1 अधबना तमंचा 315 बोर, 1 अधबनी रिवाल्वर 32 बोर, 3 नाल लोहा, 1 जिंदा कारतूस 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 32 बोर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अवैध तमंचे बनाकर बेचते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे अन्य जनपदों में भी जाकर तमंचे बेचते हैं। आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 4-5 महीनों से तमंचे बना रहे थे और इन्हें आसपास के जिलों में 2 हजार से 5 हजार रुपये तक में बेचते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया