Advertisment

Moradabad: 5 बीघा में बसी अवैध कॉलोनी ध्वस्त कराई

मझोला थाना क्षेत्र के वीनस इंडिया फॉर्म के सामने स्थित 5 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी को न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर से ढ़हाया गया।

author-image
Anupam Singh
िपिमनम

अवैध निर्माण ध्वास्त करता बुलडोजर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मझोला थाना क्षेत्र के वीनस इंडिया फॉर्म के सामने स्थित 5 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी को न्यायालय के आदेश पर ढाहाया गया। फिलहाल सब जॉन 16 में स्थित पांच बीघा जमीन पर मोहम्मद अकरम व मोहम्मद शान ने अवैध रूप से प्लाटिंग करके कॉलोनी विकसित करवा दी,मगर विभाग द्वारा इस प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार

नगर योजना,विकास प्राधिकरण ने वाद दायर कराया,न्यायालय ने धवस्त करने का दिया आदेश
 मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब जॉन 16 में स्थित पांच बीघा जमीन पर हो रही अवैध रुप से प्लाटिंग करके कॉलोनी विकसित करवा दी, जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना व विकास प्राधिकरण की ओर से न्यायालय में वाद दायर कराया गया और अवैध निर्माण धवस्तीकरण करने की मांग की गई, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए अवैध निर्माण धवस्त कराने का आदेश सुनाया। 20 फरवरी 2025 को सहायक अभियंता सागर गुप्ता ने पुलिस बल साथ लेकर धवस्तीकरण करा दिया। प्रशासन की ओर से  लोगों को अवैध प्लाटिंग से बचने की सलाह भी दी जा रही है। जो भी लोग भूमि पर अवैध निर्माण करेंगे ऐसे लोगों की खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर के हत्यारों पर लगेगा गैंगेस्टर, सपंत्ति भी होगी जब्त

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर के हत्यारों पर लगेगा गैंगेस्टर, सपंत्ति भी होगी जब्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की ली जानकारी

Advertisment
Advertisment