Advertisment

Moradabad: एमडीए ऑफिस के सामने अवैध निर्माण, एक साल तक अफसरों की आंखें रहीं बंद

Moradabad: दुनिया भर में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाने वाले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के अधिकारी अपने ही कार्यालय के सामने खड़े अवैध ढाबे को देखने में नाकाम रहे।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।दुनिया भर में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाने वाले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के अधिकारी अपने ही कार्यालय के सामने खड़े अवैध ढाबे को देखने में नाकाम रहे। यह निर्माण पिछले एक साल से जारी था, लेकिन न तो किसी ने टोका, न किसी ने रोका। और न ही एक बार भी यह सवाल उठा कि बिना नक्शा पास कराए आखिर कैसे एक होटलनुमा ढाबा तैयार हो गया?

Advertisment

एमडीए वीसी की विंडो के ठीक सामने बना अवैध ढांचा

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह ढाबा एमडीए कार्यालय के ठीक सामने, उसी सड़क पर बना है जहां से वीसी (उपाध्यक्ष) की गाड़ी रोज आती-जाती है। यही नहीं, ढाबा उसी दिशा में बना है जिस तरफ वीसी के केबिन की खिड़की खुलती है। अगर खिड़की का पर्दा भी एक बार हटाया गया होता, तो ढाबे की पूरी तस्वीर सामने होती।

ढाबा बनने तक आंखें मूंदे रहे एमडीए के अफसर

Advertisment

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस ढाबे का निर्माण करीब एक साल से जारी था। इस दौरान हॉल, कमरे और अन्य ढांचा खड़ा किया गया, लेकिन एमडीए की निगरानी टीम ने न तो कभी निरीक्षण किया और न ही कार्रवाई। यह सवाल उठता है कि जिन अफसरों की नज़रें शहर भर में चल रहे छोटे-मोटे निर्माणों पर पैनी रहती हैं, उन्हें अपने ही दफ्तर के सामने बन रहा ये निर्माण क्यों नहीं दिखा?

एमडीए में तैनात हर कर्मचारी और अधिकारी इसी गेट से दफ्तर आता-जाता है, जिसके सामने यह अवैध निर्माण हुआ है। फिर भी पूरे साल आंखें मूंदे रहना सिर्फ अनदेखी नहीं, बल्कि मिलीभगत की आशंका को भी जन्म देता है। फिलहाल इस पूरे मामले पर एमडीए के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा

यह भी पढ़ें:गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और  प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी

यह भी पढ़ें:किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Advertisment
Advertisment