Advertisment

Moradabad: मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम

Moradabad: थाना बिलारी अंतर्गत आने वाले कुआंखेड़ा रेलवे हॉल्ट पर  देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवाओं मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुशांत उर्फ भोला पुत्र राजपाल जाटव और आशी पुत्री मित्रपाल जाटव के रूप में हुई है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

दोनों मृतकों की फाइल फोटो Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।थाना बिलारी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुआंखेड़ा रेलवे हॉल्ट पर  देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवाओं की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुशांत उर्फ भोला (20 वर्ष) पुत्र राजपाल जाटव और आशी (16 वर्ष) पुत्री मित्रपाल जाटव के रूप में हुई है। दोनों निवासी ग्राम सैफपुर जगना थाना बिलारी जिला मुरादाबाद के रहने वाले थे।

पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी 

यह हादसा रात करीब एक बजे उस समय हुआ जब दोनों किसी कारणवश चंदौसी की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त के बाद शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति नहीं है। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल

यह भी पढ़ें:शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख

यह भी पढ़ें:घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी

Advertisment
Advertisment