/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/rJatCuve0XnGYDmXrCDQ.jpg)
कटघर कोतवाली Photograph: (मुरादाबाद )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा किसानों पर जमकर लाठिया बरसाई गईं। यहां कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से पशु बाजार लगवाते हैं,साथ ही इस बाजार में पहुंचे किसानों से इसके लिए सुविधा शुल्क भी बसूलते हैं।इस बाजार को मेहराज नाम के दबंग संचालित करता है। इसकी दबंगई के चलते सड़क से लेकर एकता विहार कॉलोनी तक पशु बाजार लगवा दिया जाता है। इस अवैध पशु बाजार में मारपीट की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया गया है।
अवैध रूप से संचालित इस बाजार पर कार्रवाई कर चुका है एमडीए
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/21yahKAm3szK5mEab71v.jpg)
अवैध रूप से संचालित इस बाजार पर कुछ समय पहले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए इस बाजार को बंद करा दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से अवैध पशु बाजार लगने लगा। कुछ लोगों ने बताया कि ये मेहराज नाम का दबंग आए दिन यहां पशु व्यापारियों से बदसलूकी भी करता है,अगर किसी व्यक्ति द्वारा उसकी शिकायत की जाती है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। आज भी पैसों की अवैध वसूली को लेकर इसी बाजार में जमकर लाठिया चलीं। सरेआम पशु बाजार में लाठिया चलने से अफरा तफरी मच गई। बड़ा सवाल ये है कि जब एमडीए ने इस बाजार को बंद करा दिया गया था तो फिर बाजार कैसे संचालित किया जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बाजार को लगवाने के लिए यहां पड़ने वाली चौकी पुलिस का एहम रोल है।
प्रभारी निरीक्षक बोले पांच को कर लिया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/4Kk63HriXCKU8U3USzCL.jpg)
वहीं प्रभारी निरीक्षक कटघर संजय कुमार ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लिया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति को चोट लगी है। उसी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है,फिलहाल घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।