/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/gh2RXAhtzIQ1PtFVVux3.jpg)
सोनकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से हिन्दू समाज की एक युवती 11 फरवरी से लापता थी।परिजनों ने गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक दिलशाद पर बेटी को अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार किया है साथ ही। 10वीं की नाबालिग छात्रा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली में भगदड़ के बाद मुरादाबाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, 200 जवान तैनात
खबर सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस
जैसे ही मीडिया में ये खबर फैली कि एक दूसरे समुदाय के युवक हिन्दू समाज की एक नाबालिग युवती को धर्म परिवर्तन के इरादे से अपने साथ ले गया है तो पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया।आरोपी की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने 4 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने रविवार दोपहर दबिश के दौरान थाना सोनकपुर के बरखेड़ा गांव से दिलशाद को नाबालिग युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी दिलशाद अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका हुआ था।पुलिस ने नाबालिग युवती को भी हिरासत में ले लिया है और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे
परिजन बोले पुलिस की कार्रवाई से खुश
नाबालिग युवती के बरामद होने के बाद युवती के परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश हैं।युवती के पिता ने बताया कि हमारी बेटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।अगर थोड़ी ओर दी होती तो ये आरोपी उसका धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर लेता जिससे हिन्दू धर्म की काफी बदनामी होती।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने दी जानकारी
सोनकपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस को 4 टीमें युवती को खोजने में लगी हुई थीं।आरोपी अपने एक रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था।जिसको हिरासत में ले लिया गया है उसके साथ नाबालिग युवती को भी हिरासत में लिया गया है।युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।