Advertisment

यंग भारत की खबर का असर, ट्रैफिक पुलिस की खुली नींद, हटाये गये बेतरतीब वाहन, काटा चालान

यंग भारत ने अभियान चलाया और ट्रैफिक पुलिस को बेतरतीब खड़े हो रहे वाहनों को लेकर आगाह किया। तत्पश्चात बुधवार को ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और जगह-जगह खड़े वाहनों को हटवाया।

author-image
Anupam Singh
rtyhj

महानगर में चालान काटती पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं। बीते दिनों के आईएफटीएम के तीन छात्रों की गाड़ी बेतरतीब खड़े ट्रक में घुस गई और उन छात्रों ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसको लेकर यंग भारत ने अभियान चलाया और ट्रैफिक पुलिस को बेतरतीब खड़े हो रहे वाहनों को लेकर आगाह किया। तत्पश्चात बुधवार को ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और जगह-जगह खड़े वाहनों को हटवाया। साथ ही चालान भी खूब काटे। यही वजह है कि बुधवार को महानगर में यंग भारत की खबर का असर देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत

ितह
ई-रिक्शा का चालान करती ट्रैफिक पुलिस।

यह भी पढ़ें:Moradabad: आईएफटीएम के तीन छात्रों की मौत के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को होश नहीं

Advertisment
हहह
स्कूटी वाले का चालान करती ट्रैफिक पुलिस।।

Advertisment
Advertisment