Advertisment

Moradabad: आईएफटीएम के तीन छात्रों की मौत के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को होश नहीं

मुरादबाद में आए दिन हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे शहर की सड़कों पर निकले से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। मंगलवार यंग भारत की टीम ने शहर का हाल जाना तो वाहन सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े नजर आए और ट्रैफिक पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। 

author-image
Anupam Singh
केििही

दिल्ली हाईवे पर रोड को कवर कर खड़ी प्राइवेट बस। Photograph: (हिमांशु शुक्ला)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बीते दिवस बेतरतीब खड़े ट्रक में घुस जाने से आईएफटीम की तीन छात्रों की मौत हो गई। इससे पूरा शहर स्तब्ध हो गया। बावजूद इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की निद्रा नहीं टूटी। मुरादबाद में आए दिन हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है] जिससे शहर की सड़कों पर निकले से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। मंगलवार यंग भारत की टीम ने शहर का हाल जाना तो वाहन सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े नजर आए और ट्रैफिक पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। 

किह
उलटी दिशा से आ रहा वाहन।
Advertisment

यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत

Advertisment
कि
नो पार्किग जोन में खड़े ऑटो।

यह भी पढ़ें: हेरोइन जयाप्रदा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश होने की मांगी अनुमति

Advertisment

किहइीद
आधे अधिक रोड को कवर खड़ी सरकारी एंबुलेंस।

यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी

हीउ
खड़े हुए ई-रिक्शा वाहन।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

Advertisment
Advertisment