Advertisment

Moradabad news: मुरादाबाद में दोपहर में महिला से कुंडल लूटे, पुलिस ने शाम को मुठभेड़ में पकड़े बदमाश

Moradabad news: घटना थाना मंझोला इलाके के मानसरोवर कॉलोनी में शिव मंदिर के पास की है। बदमाशों ने उनके दोनों कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को करीब 1 बजे के आसपास अंजाम दिया और फरार हो गए।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

हामिद (आरोपी ) Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में सोमवार दोपहर घर से बाजार जा रही प्रेमवती नामक महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने कुंडल लूट लिए। बदमाशों ने वारदात को करीब 1 बजे के आसपास अंजाम दिया और फरार हो गए।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

घटना थाना मंझोला इलाके के मानसरोवर कॉलोनी में शिव मंदिर के पास की है। बदमाशों ने उनके दोनों कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। प्रेमवती ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मदद को पहुंचते आरोपी फर्राटा भरते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, लगभग 8 घंटे बाद, रात करीब 8 बजे मझोला पुलिस गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि बाइक सवार तीन संदिग्ध नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क के पीछे गागान नदी किनारे से गुजर रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू की और बदमाशों को देखकर घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे एक बदमाश हामिद के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

Advertisment

पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है l 

पुलिस ने हामिद के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, लूट में इस्तेमाल टीवीएस बाइक और महिला से लूटे गए दो कुंडल बरामद किए। हामिद कटघर के कोहिनूर तिराहा खवाजानगर करूला निवासी है, जबकि उसके दो साथी अर्जुन और रफी संभल जिले के चौधरी सराय जाटव वाला चौराहा निवासी हैं जो फरार हो गए। पुलिस अब फरार बदमाशों अर्जुन और रफी की तलाश में जुटी है और घायल हामिद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:बिलारी में खेत पर काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, गांव में मातम

यह भी पढ़ें:मिशन शक्ति अभियान: छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाली अधिकारी की जिम्मेदारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में AIMIM का प्रदर्शन: बरेली हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपा, सरकार पर पक्षपात के आरोप

यह भी पढ़ें: बुद्धि विहार कॉलोनी में पार्क के सौंदर्याकरण पर विवाद

Advertisment
Advertisment