/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/hrHhIZL4c7SniNQpJDad.jpg)
फोटो- कोतवाली मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
रात्रि के समय दुकान से सामान ला रहे एक युवक के साथ मारपीट की। जिसके बाद चार पांच अन्य साथियों को लेकर उसके घर में घुसकर उसके भाई और मां के साथ भी मारपीट की
यह भी पढ़ें:Moraadbad: विधवा महिला ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad:आरएसडी में मैथ्स और साइंस की प्रदर्शनी का आयोजन
देर रात करीब 9 बजे घर लौट रहे युवक से मारपीट
मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मैनाठेर रोड मानपुर नारायण का है। यहां का रहने वाला अभिषेक चंद्रा पुत्र चंद्रपाल देर रात करीब 9 बजे दुकान से कुछ सामान लेकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में नशे की हालत में खड़े बमबम, विवेक ठाकुर व राजा आदि ने मिलकर अभिषेक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद अभिषेक अपनी जान बचाकर घर भाग गया। आरोप है कि आरोपी पीछे पीछे उसके घर में घुस गए। पीडित युवक के भाई और मां से मारपीट की,तथा उसकी मां के कुंडल भी निकाल लिए।
यह भी पढ़ें:डीएम साहब, हमें बचा लो, हम डर के साए में जी रहे हैं,भूमाफिया करना चाहते हैं कब्जा
पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल
पीड़ित युवक ने पुलिस को फ़ोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के भाई विवेक चन्द्रा का मेडिकल कराया। लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं पीड़ित ने कहा कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है।