/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/ffdfgg-2025-08-27-12-39-43.png)
पति की सड़क पर पिटाई करती महिला Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में रविवार रात एक महिला ने अपने पति की सड़क पर जमकर पिटाई की। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे और बच्चों को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला पति पर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही है। पति किसी तरह भागने में सफल रहा, जबकि महिला उसे पकड़ नहीं पाई।
महिला का आरोप पति उसे और बच्चों को छोड़कर भाग रहा था
घटना रविवार रात लगभग 8:30 बजे डींगरपुर मार्ग पर हुई। महिला ने पति के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह उसे और बच्चों को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। पिटाई के दौरान पति के कपड़े फट गए। घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि अगर महिला की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल