/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/yAl3j749h5LnjPOCIPPU.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल होने की वजह से यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में कमी है।
यह भी पढ़ें:कांठ रोड स्थित सीएनएस एकेडमी में पहुंचे बाबा फ़ुलसंदे वाले,अपनी वाणी से की अमृतवर्षा
शमी के कोच बोले अच्छा प्रदर्शन करेगा लड़का।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/kiCOQTTLHz6X5l557ISv.jpg)
मोहम्मद शमी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुरादाबाद का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखने का काम किया है।मोहम्मद शमी अमरोहा के छोटे से गांव सहसपुर के रहने वाले हैं और मुरादाबाद में कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियां सिखी हैं।कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आज के सेमीफाइनल मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि आज का मैच रोमांचक होगा दोनों टीम अच्छा प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। अब प्रतियोगिता का नॉकआउट दौर शुरू हो गया है दोनो टीमों पर प्रेशर रहेगा। मोहम्मद शमी के लिए उन्होंने कहा कि जैसे पहले मैच में शमी ने 5 विकेट लिए हैं ऐसे ही अपनी परफॉर्मेंस जारी रखे वो बड़े मैचों का बॉलर है। आज उसकी बॉलिंग प्रभावशाली रहेगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज अधिकतम पारा पहुंचेगा 28 डिग्री, दिन रहेगा गर्म
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
यह भी पढ़ें:विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी