Advertisment

Indian Railways: पूर्वांचल और बिहार जाने वालों को इन ट्रेनों में मिल जाएगी सीट

गर्मी के दिनों में दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वाले जिन यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है और टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है तो वह इन ट्रेनों में ट्राई करें। उनकी सीट कंफर्म हो जाएगी।

author-image
Anupam Singh
train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।गर्मी के दिनों में दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वाले जिन यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है और टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है तो वह इन ट्रेनों में ट्राई करें। उनकी सीट कंफर्म हो जाएगी, क्योंकि रेलवे मुख्यालय ने बिहार,पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें दो ट्रेनें गोरखपुर और एक रक्सौल के लिए संचालित होगी। स्पेशल ट्रेनें आठ मई से 13 जुलाई तक संचालित होंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल (04304-03) 10 मई से 13 जुलाई तक चलेगी।

Advertisment

नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए 9 मई से 12 जुलाई तक चलेंगी ट्रेने

इसके अलावा नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए ट्रेन (04012-11) को भी 9 मई से 12 जुलाई तक चलाया जाएगा। मुरादाबाद स्टेशन व मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी ट्रेन दिल्ली से रक्सौल (04026-25) के लिए समर स्पेशल ट्रेन 8 मई से 11 जुलाई तक संचालित होगी। रेल अधिकारी के अनुसार तीनों समर स्पेशल ट्रेनें सप्ताह में एक-एक दिन चलेंगी। सभी के 10 10 ट्रिप होंगे। गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के मंडल में हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर ठहराव होंगे।

स्थगित ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू

Advertisment

गोरखपुर में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद हुईं मुरादाबाद रूट की आठ ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है। बहाल ट्रेनों में रक्सौल से आनंद विहार, डिब्रूगढ़-अमृतसर जननायक समेत चार जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। जननायक एक्सप्रेस 24 और सत्याग्रह एक्सप्रेस 25 अप्रैल से संचालितहोनेलगी हैं। मुरादाबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। गोरखपुर जंक्शन व गोरखपुर कैंट के बीचरेललाइन कार्य चल रहा है। 4 अप्रैल सेरेललाइन के लिए प्री एनआई का काम शुरू हुआ।

रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के मद्देनजर 16 अप्रैल से 4 मई तक सत्याग्रह समेत दस जोड़ी ट्रेनों का संचालन रोकने के आदेश जारी कर दिये थे, पर रेल मुख्यालय ने गर्मी में बढ़ी भीड़ को देखते हुए इन रद ट्रेनों का संचालन दोबारा बहाल कर दिया। रेलप्रवक्ता के अनुसार जननायक एक्सप्रेस (15211-12) ट्रेन को 16 अप्रैल से संचालन रोका गया। पर 24 अप्रैल से यह ट्रेन फिर बहाल हो गई इन गाड़ियों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है।

अंत्तयोदय एक्सप्रेस तीन मई से चलेगी

Advertisment

इसी तरह सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273-74) ट्रेन को 24 अप्रैल से रूट बदलकर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (15531-32 ) ट्रेन 27 अप्रैल को संचालित होंगी। ट्रेन को छपरा-बनारस-मां बेल्हादेवी लखनऊ होकर चलेंगी। इसे 28 अप्रैल को अमृतसर से चलाया जाएगा। अंत्तयोदय एक्सप्रेस (22551-52) ट्रेन 3 मई से चलाई जाएगी।

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment